नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। सीनियर पुरुष चयन समिति ने वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी है। यह सीरीज 11 जनवरी से 18 जनवरी तक भारत में खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत बड़ौदा से होगी।
इस सीरीज में शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। पहला वनडे बड़ौदा के बीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। चयनकर्ताओं ने इस दौरे के लिए युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित संयोजन तैयार किया है।
फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट बना चयन का आधार
हार्दिक पांड्या को इस वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें एक मैच में पूरे 10 ओवर गेंदबाजी की मंजूरी नहीं दी है। साथ ही आगामी आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उनके वर्कलोड का विशेष प्रबंधन किया जा रहा है। इसके अलावा मोहम्मद शमी, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को भी टीम में जगह नहीं मिल सकी है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
युवाओं को मौका,अनुभव भी बरकरार
टीम में यशस्वी जायसवाल, नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम की रीढ़ बने रहेंगे। चयन समिति का फोकस आने वाले बड़े टूर्नामेंटों को देखते हुए खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म पर रहा है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज कार्यक्रम
सीरीज का पहला वनडे मैच 11 जनवरी को बड़ौदा, दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा मैच 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।
भारत की वनडे टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल
श्रेयस अय्यर की उपलब्धता बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर करेगी।
—————
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal