राष्ट्रमंडल देशों के 28वें सीएसपीओसी के बाद शनिवार को जयपुर पहुंचेगा अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के अध्यक्षों एवं पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (सीएसपीओसी) के बाद आयोजित भ्रमण कार्यक्रम के तहत शनिवार को अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल जयपुर पहुंचेगा। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा सभी अतिथियों का गरिमामय एवं पारंपरिक तरीके से जयपुर हवाई अड्डे पर स्वागत किया जाएगा।

 

देवनानी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि यह राजस्थान के लिए गौरव का विषय है कि विश्व के विभिन्न देशों से आए संसदीय प्रतिनिधि हमारी समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और अतिथि-सत्कार की परंपरा से रूबरू होंगे। राजस्थान “अतिथि देवो भवः” की भावना के अनुरूप अपने अतिथियों का हृदय से स्वागत करेगा।

 

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि प्रतिनिधियों को राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर, ऐतिहासिक स्थलों और परंपरागत लोक कला से परिचित कराया जाएगा। इसके साथ ही राज्य की विकास यात्रा, लोकतांत्रिक परंपराओं और संसदीय मूल्यों पर भी सकारात्मक संवाद होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से वैश्विक पहचान और सशक्त होती है तथा पर्यटन, संस्कृति व अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नए अवसर मिलते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एवं प्रशासन द्वारा प्रतिनिधियों के स्वागत एवं उनके प्रवास के लिए व्यापक और सुव्यवस्थित तैयारियां की गई हैं ताकि उन्हें एक यादगार और सुखद अनुभव प्राप्त हो सके।

 

देवनानी ने बताया कि शनिवार को सायं कांस्टीट्यूशन क्लब में अतिथियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय नृत्य और राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि भोज में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष मंत्रिमंडल के सदस्य, मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com