मारुति सुजुकी इंडिया ने ‘विक्टोरिस’ मॉडल का निर्यात शुरू किया

नई दिल्‍ली : देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी मिड-साइज एसयूवी ‘विक्टोरिस’ को विदेशी बाजारों के लिए निर्यात करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने ‘विक्टोरिस’ मॉडल को घरेलू बाजार में पिछले साल सितंबर में पेश किया था।

 

मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि मुंद्रा और पिपावाव बंदरगाहों से इस मॉडल की 450 से अधिक इकाइयां वैश्विक बाजारों के लिए रवाना की गई हैं। इस एसयूवी को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ‘एक्रॉस’ नाम से बेचा जाएगा। कंपनी ने बताया कि इस वाहन को करीब 100 देशों और क्षेत्रों में बेचे जाने की उम्मीद है, जिनमें लैटिन अमेरिका, पश्चिम एशिया और अफ्रीका शामिल हैं।

 

कंपनी ने बताया कि सितंबर 2025 में लॉन्च हुई विक्टोरिस उसी सुजुकी C प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिस पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर बनी हैं। कॉम्पैक्ट एसयूवी की 450 से ज़्यादा यूनिट्स की पहली खेप गुजरात के मुंद्रा और पिपावाव बंदरगाहों से भेजी गई है। हाल ही में मारुति सुजुकी विक्टोरिस ने ग्लोबल एनसीएपी और भारत एनसीएपी दोनों में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, जिससे पैसेंजर की सुरक्षा और ओवरऑल सेफ्टी स्टैंडर्ड के मामले में इसकी विश्वसनीयता और मज़बूत हुई है। इस मॉडल को जापान मोबिलिटी शो-2025 में भी दिखाया गया था, जिससे इसे ग्लोबल दर्शकों के सामने जल्दी पहचान मिली और इसकी इंटरनेशनल अहमियत भी सामने आई।

 

मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) हिसाशी ताकेउची ने कहा कि कंपनी की निर्यात यात्रा ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ की दृष्टि से प्रेरित है। ताकेउची ने कहा, “कैलेंडर वर्ष 2025 में 3.9 लाख से अधिक वाहनों के निर्यात के साथ हम लगातार पांचवीं बार भारत के सबसे बड़े यात्री वाहन निर्यातक बने हैं। इसी वर्ष हमने अपनी पहले इलेक्ट्रिक वाहन ‘ई-विटारा’ के निर्यात के साथ यूरोप में दोबारा कदम रखा।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com