रामेश्वरम : तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरम जिले के रामेश्वरम में स्थित रामनाथस्वामी मंदिर पर आज थाई अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचें हैं। यहां अग्नि तीर्थ समुद्र में पवित्र स्नान कर श्रद्धालुओं ने अपने पितरों को तिथि अर्पण किया।
हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से रामेश्वरम भी एक है। यहां आडी अमावस्या, थाई अमावस्या और महालय अमावस्या के दिन अग्नि तीर्थ समुद्र में पवित्र स्नान कर अपने पितरों को तिथि अर्पित करने की परंपरा है। आज थाई अमावस्या के दिन तमिलनाडु के विभिन्न जिलों और अन्य राज्यों से आधी रात से ही हजारों वाहन और सरकारी बसों के माध्यम से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामेश्वरम पहुंचे। थाई अमावस्या के दिन रामनाथस्वामी मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे खोले गए और पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हाे गया। सुबह तड़के से ही श्रद्धालुओं ने अग्नि तीर्थ समुद्र में पवित्र स्नान करना शुरू कर दिया। इसके बाद समुद्र तट और आसपास के रेतीले क्षेत्रों में बैठकर पितरों के लिए तिथि एवं तर्पण किया। इसके पश्चात पुनः अग्नि तीर्थ में स्नान कर रामनाथस्वामी मंदिर के 22 तीर्थ कुओं में पवित्र स्नान किया और रामनाथस्वामी–पार्वतवर्धिनी अंबाल के दर्शन किए। यह सिलासिला देर शाम तक चलता रहेगा।
थाई अमावस्या पर रामेश्वरम में भारी भीड़ की संभावना के चलते स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित प्रबंध किए। पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
——-
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal