बॉक्स ऑफिस पर ‘हैप्पी पटेल’ और ‘राहु केतु’ फुस्स, 44 दिन बाद भी ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम

बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते नई रिलीज फिल्मों से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन नतीजे निराशाजनक साबित हुए हैं। आमिर खान प्रोडक्शन की ‘हैप्पी पटेल’ और वरुण शर्मा–पुलकित सम्राट स्टारर ‘राहु केतु’ सिनेमाघरों में दर्शक जुटाने में नाकाम रही हैं। हैरानी की बात यह है कि इन नई फिल्मों से कहीं बेहतर प्रदर्शन 44 दिन पहले रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ कर रही है, जो अब भी मजबूती से टिकी हुई है।

 

‘हैप्पी पटेल’ और ‘राहु केतु’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

 

वीर दास अभिनीत ‘हैप्पी पटेल’ ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में कोई खास उछाल नहीं आया और इसने 1.50 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया। दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई महज 2.75 करोड़ रुपये रही। वहीं दूसरी ओर ‘राहु केतु’ ने शनिवार को करीब 1.60 करोड़ रुपये कमाए, जिसके साथ इसका कुल कलेक्शन 2.60 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया है।

 

‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

 

नई फिल्मों के कमजोर प्रदर्शन के उलट रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर असली विजेता बनकर उभरी है। रिलीज के 44 दिन बाद भी फिल्म का दबदबा कायम है। जहां नई रिलीज फिल्में 1 करोड़ की कमाई के लिए जूझ रही हैं, वहीं ‘धुरंधर’ ने अपने 44वें दिन शनिवार को करीब 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब तक भारत में यह फिल्म 821 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर चुकी है।

 

‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

 

प्रभास की बहुचर्चित फिल्म ‘द राजा साब’ का संघर्ष भी जारी है। भारी बजट और बड़े प्रमोशन के बावजूद फिल्म की रफ्तार लगातार धीमी पड़ती जा रही है। नौवें दिन फिल्म ने सिर्फ 3 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब तक इसका कुल कलेक्शन 136.75 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया है। करीब 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के लिए लागत निकाल पाना अब बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।

 

————–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com