लातेहार में आरक्षित बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत और 25 से अधिक के घायल होने की खबर

लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसा घाटी में रविवार को एक आरक्षित बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है, जबकि 25 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हालांकि, मृतकों की संख्या की प्रशासनिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

 

मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से कुछ लोग शादी-विवाह के रिश्ते के सिलसिले में एक बस रिजर्व कर महुआडांड़ प्रखंड के लोध गांव आ रहे थे। इसी दौरान ओरसा घाटी के पास बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस पर सवार लगभग सभी यात्री घायल हो गए, जिनमें कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

 

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम विपिन कुमार दुबे के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को एंबुलेंस के साथ-साथ स्थानीय लोगों के निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

 

इस संबंध में एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने बताया कि दुर्घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और चिकित्सकों द्वारा उनकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय जांच पूरी होने के बाद ही मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी।

 

फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की निगरानी कर रहा है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।————-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com