फिल्म ‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने पर रश्मिका मंदाना का आया रिएक्शन

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज के बाद दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर सकी और इसे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। ईद 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में आई इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन कमजोर कहानी और प्रस्तुति के चलते दर्शकों को निराशा हाथ लगी। अब फिल्म को लेकर रश्मिका मंदाना ने खुलकर बात की है और अपने फैसले पर सफाई दी है।

 

दिए एक इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया कि जब उन्हें ‘सिकंदर’ की कहानी सुनाई गई थी, तब उसका स्वरूप कुछ और था। उन्होंने कहा कि मुरुगाडोस सर के साथ हुई शुरुआती बातचीत और स्क्रिप्ट का नरेशन काफी अलग था, लेकिन शूटिंग के दौरान कहानी में कई बदलाव हुए। रश्मिका के मुताबिक, फिल्मों में ऐसा होना आम बात है क्योंकि अभिनय, संपादन और रिलीज के वक्त कहानी कई बार बदल जाती है।

 

रश्मिका का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों ने फिल्म में सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री पर सवाल उठाए, तो वहीं कुछ ने सलमान खान की परफॉर्मेंस को फीका बताया। रिपोर्ट्स के अनुसार, एआर मुरुगाडोस के निर्देशन में बनी ‘सिकंदर’ करीब 200 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई थी, जबकि यह फिल्म दुनियाभर में लगभग 185 करोड़ रुपये की ही कमाई कर सकी।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com