मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘दो दीवाने सहर में’ का टीज़र रिलीज़

संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी रोमांटिक फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ वैलेंटाइन सीज़न में दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। फिल्म के मेकर्स ने उत्साह बढ़ाते हुए इसका टीज़र रिलीज़ कर दिया है। मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी इसमें मुख्य भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं और उनकी फ्रेश जोड़ी टीज़र में ही दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रही है। फिल्म का निर्देशन रवि उदयावर ने किया है।

 

टीज़र प्यार, भावनाओं और रिश्तों से जुड़ी संभावनाओं की एक खूबसूरत यात्रा दिखाता है। इसमें 90 के दशक के मासूम और गहरे रोमांस को मॉडर्न अंदाज़ में पेश किया गया है। बैकग्राउंड में बजता आइकॉनिक गाना ‘दो दीवाने सहर में’ टीज़र को और भी भावुक व रोमांटिक बना देता है, जो कहानी की आत्मा को मजबूती से उभारता है।

 

कुल मिलाकर टीज़र यह संकेत देता है कि फिल्म दर्शकों को सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि सुकून और एहसासों से भरा अनुभव देने वाली है। सच्चे प्यार और इमोशनल गहराई के साथ ‘दो दीवाने सहर में’ 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और वैलेंटाइन के आसपास इसे एक खास रोमांटिक ट्रीट माना जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com