नेपाल में प्रतिनिधि सभा के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से

काठमांडू : नेपाल निर्वाचन आयोग आगामी प्रतिनिधि सभा चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर रहा है। प्रतिनिधि सभा के चुनाव पांच मार्च को निर्धारित हैं। आयोग के अनुसार, देश के सभी 165 निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन कार्यालय स्थापित किए गए हैं।

 

आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से प्रक्रिया के दौरान अनुशासन बनाए रखने, शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण ढंग से निर्वाचन कार्यालयों में पहुंचने का आग्रह किया है। आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवारों को स्वयं उपस्थित होकर अपनी नागरिकता प्रमाणपत्र या मतदाता पहचान पत्र की प्रतियां, साथ ही यह प्रमाण प्रस्तुत करना होगा कि उनका नाम संबंधित नगरपालिका या गांवपालिका की अंतिम मतदाता सूची में शामिल है। आयोग ने उम्मीदवारों से अन्य आवश्यक दस्तावेज भी साथ लाने का अनुरोध किया है।

 

भीड़-भाड़ कम करने और पंजीकरण प्रक्रिया को सुचारु बनाने के उद्देश्य से आयोग ने प्रमुख राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग समय स्लॉट निर्धारित किए हैं। इससे पहले आयोग ने समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की थी। प्रतिनिधि सभा के कुल 275 सदस्यों में से 110 का चयन समानुपातिक प्रणाली के माध्यम से, जबकि 165 का चयन प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली के तहत किया जाएगा।

 

पिछले वर्ष सितंबर की 08 और 09 तारीख को हुए जेन-जी आंदोलन के बाद चुनावी उद्देश्य से गठित अंतरिम सरकार ने चुनाव के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कर दी है। चुनाव सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

 

——–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com