नागपुर : भारत के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को चोटों की चिंता का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच कीवी टीम ने पहले तीन टी20 मुकाबलों के लिए क्रिस्टियन क्लार्क को अपनी टीम में शामिल किया है। यह सीरीज बुधवार से नागपुर में शुरू होगी।
दाएं हाथ के मीडियम पेसर क्रिस्टियन क्लार्क ने हाल ही में भारत के खिलाफ अपनी पहली वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। तीन मैचों की सीरीज में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और उन्होंने कुल सात विकेट चटकाए, जिसमें विराट कोहली के दो विकेट भी शामिल थे।
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने कहा कि क्लार्क को टीम में शामिल करने का मुख्य उद्देश्य तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए अतिरिक्त विकल्प उपलब्ध कराना है, ताकि गेंदबाजों के वर्कलोड को बेहतर ढंग से मैनेज किया जा सके।
इस बीच, ऑलराउंडर माइकल ब्रेसेवेल को इंदौर में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय बाएं पिंडली में हल्का खिंचाव आ गया। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) की ओर से जारी बयान में कहा गया, “ब्रेसेवेल का आने वाले दिनों में इलाज और निगरानी की जाएगी, जिसके बाद ही दौरे में उनकी आगे की भागीदारी पर फैसला लिया जाएगा।”
कीवी टीम की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं। तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को दक्षिण अफ्रीका की एसए20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए गेंदबाजी करते समय बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई। एनजेडसी के बयान में कहा गया, “फिलहाल उनकी चोट का आकलन किया जा रहा है ताकि इसके प्रबंधन को लेकर आगे की योजना बनाई जा सके।”
कोच रॉब वॉल्टर ने कहा, “इस समय टीम में खिलाड़ियों की आवाजाही काफी ज्यादा है। कुछ खिलाड़ी चोट से उबरकर इस सीरीज के लिए लौट रहे हैं, कुछ फ्रेंचाइजी क्रिकेट से सीधे हमारे साथ जुड़ रहे हैं, जबकि बाकी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और सुपर स्मैश के बाद आ रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हम चाहते हैं कि सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए हमारे पास तेज गेंदबाजी के पर्याप्त विकल्प हों। क्रिस्टियन के लिए यह भारत के अपने पहले दौरे में टीम के साथ थोड़ा और समय बिताने का शानदार मौका है। उन्होंने वनडे सीरीज में अपनी प्रतिभा दिखाई और खास बात यह रही कि दबाव में भी वह काफी शांत और प्रभावी नजर आए।”
न्यूजीलैंड की टी20 टीम (पहले तीन मैच):
मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसेवेल, मार्क चैपमैन, क्रिस्टियन क्लार्क, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डैरिल मिचेल, एडम मिल्ने, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, विल यंग।
—————
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal