सीड ग्रुप के साथ साझेदारी से इंविंसिबल ओसियन की यूएई में एंट्री, मोबिलिटी और क्लाउड समाधानों को मिलेगी नई गति

नई दिल्ली : भारतीय डीपटेक कंपनी इंविंसिबल ओसियन ने यूएई के तकनीकी और डिजिटल सेवाओं के बाजार में अपने विस्तार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए सीड ग्रुप के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। सीड ग्रुप, शेख सईद बिन अहमद अल मकतूम के प्राइवेट ऑफिस से संबद्ध एक प्रमुख संस्था है। इस सहयोग के तहत इंविंसिबल ओसियन के एआई-पावर्ड डिजिटल आइडेंटिटी वेरिफिकेशन, फ्रॉड डिटेक्शन और सुरक्षित ऑनबोर्डिंग समाधानों को दुबई और पूरे यूएई में वित्तीय, बीमा और एंटरप्राइज क्षेत्रों में पेश किया जाएगा।

 

यह साझेदारी डिजिटल ट्रस्ट, नियामकीय अनुपालन और परिचालन दक्षता को मजबूत करने के साझा उद्देश्य को दर्शाती है। सीड ग्रुप की क्षेत्रीय विशेषज्ञता, दो दशकों से अधिक का बाजार अनुभव और यूएई के निर्णयकर्ताओं के साथ गहरे संस्थागत संबंध, इंविंसिबल ओसियन को मिडिल ईस्ट में अपनी मौजूदगी तेज़ी से स्थापित करने में मदद करेंगे।

 

दिल्ली स्थित इंविंसिबल ओसियन एक एआई-संचालित टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो डिजिटल ऑनबोर्डिंग, फ्रॉड डिटेक्शन, वीडियो एनालिटिक्स और क्लाउड-नेटिव एआई प्लेटफॉर्म्स के जरिए एंटरप्राइज-ग्रेड समाधान उपलब्ध कराती है। इस साझेदारी पर सीड ग्रुप और द प्राइवेट ऑफिस ऑफ शेख सईद बिन अहमद अल मकतूम के सीईओ हिशाम अल गुरग ने कहा,

 

“डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं के विस्तार के साथ स्केलेबल और इंटेलिजेंट वेरिफिकेशन फ्रेमवर्क की मांग लगातार बढ़ रही है। इंविंसिबल ओसियन का एआई-आधारित दृष्टिकोण क्षेत्रीय नियामकीय अपेक्षाओं के अनुरूप है। यह साझेदारी उन व्यवसायों के लिए व्यावहारिक मूल्य लाएगी जो तेज़ ऑनबोर्डिंग, कम फ्रॉड जोखिम और उच्च परिचालन दक्षता चाहते हैं।”

 

इंविंसिबल ओसियन के संस्थापक एवं सीईओ अजय सेतिया ने कहा, “यूएई में प्रवेश के लिए सीड ग्रुप के साथ साझेदारी करना हमारे लिए सम्मान की बात है। किसी भी बाजार में सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि स्थानीय नियमों, व्यवसायिक संस्कृति और जरूरतों को समझना भी उतना ही ज़रूरी होता है। यह सहयोग हमें मिडिल ईस्ट के लिए भविष्य-तैयार समाधान बनाने में मदद करेगा।”

 

यह साझेदारी यूएई के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को आगे बढ़ाने और दुबई को सुरक्षित फिनटेक व डिजिटल सेवाओं के वैश्विक केंद्र के रूप में मजबूत करने में सहायक होगी। यह पहल एमईएनए क्षेत्र में रेगुलेटरी टेक्नोलॉजी को अपनाने, डेटा सुरक्षा सुधारने और डिजिटल व्यापार को बढ़ावा देने के व्यापक उद्देश्यों के अनुरूप है।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com