अंडर-19 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 58 पर समेटा, ग्रुप-ए में शीर्ष पर पहुंचा

विंडहॉक : अंडर-19 पुरुष विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को सिर्फ 58 रन पर ढेर कर दिया और ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की इस बड़ी जीत के नायक विल बायरम रहे, जिन्होंने पांच विकेट झटककर श्रीलंका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

 

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने शुरुआत से ही श्रीलंका पर दबाव बना दिया। विल बायरम और चार्ल्स लैचमंड ने पहले पावरप्ले में ही कहर बरपाते हुए 10 ओवर के भीतर श्रीलंका का स्कोर 31 रन पर 6 विकेट कर दिया। तीसरे ओवर में लैचमंड ने विरान चामुदिथा को शानदार यॉर्कर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया, जबकि दिमंथा महाविथाना स्लिप में कैच थमा बैठे। इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज लगातार विकेट गंवाते चले गए।

 

दोनों लंबे कद के तेज गेंदबाजों ने पिच से मिल रही उछाल और मूवमेंट का पूरा फायदा उठाया। श्रीलंका के ज्यादातर बल्लेबाज या तो स्लिप कॉर्डन में कैच आउट हुए या फिर क्रीज पर देर से खेलने के कारण एलबीडब्ल्यू का शिकार बने। पावरप्ले के बाद हेडन शिलर और केसी बार्टन ने गेंदबाजी संभाली और उसी सटीक लाइन-लेंथ के साथ दबाव बनाए रखा।

 

केसी बार्टन के स्पेल का सबसे खास पल सेथमिका सेनेविरत्ना का विकेट रहा। बार्टन ने फुल लेंथ गेंद को ऑफ स्टंप की ओर अंदर लाकर सीधे गिल्लियां बिखेर दीं, जिससे श्रीलंका का आखिरी मान्यता प्राप्त बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गया।

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के गेंदबाज रसिथ निमसारा ने पिच से कुछ मूवमेंट निकाला, लेकिन लाइन-लेंथ में निरंतरता की कमी साफ दिखी। कुगाथस माथुलन के साथ मिलकर श्रीलंका ने 11 अतिरिक्त रन दिए, जिनमें 9 वाइड शामिल थीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से विल मलाज्चुक जल्दी आउट हो गए, लेकिन नितेश सैमुअल ने संभलकर बल्लेबाजी की। इसके बाद स्टीवन होगन ने नाबाद 28 रन बनाते हुए टीम को आसानी से जीत दिला दी, इससे पहले कि बारिश मैदान की ओर बढ़ती।

 

ऑस्ट्रेलिया ने 61 रन बनाकर सिर्फ एक विकेट खोया और श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर ग्रुप-A में शीर्ष स्थान पक्का कर लिया।

 

स्कोर संक्षेप: श्रीलंका 58 (विल बायरम 5/14, चार्ल्स लैचमंड 2/19)

 

ऑस्ट्रेलिया 61/1 (स्टीवन होगन 28*).

 

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com