बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का धमाका, दो दिनों में की शानदार कमाई

सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है। देशभक्ति के जज्बे और दमदार एक्शन से सजी इस फिल्म ने दूसरे दिन भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी और महज दो दिनों में 72.69 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ इस बात का सबूत है कि फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

 

दूसरे दिन कमाई में आया बड़ा उछाल

 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 40.59 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म की दो दिनों की कुल कमाई 72.69 करोड़ रुपये की कर चुकी है। फिल्म ने पहले दिन 32.10 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली थी। इस तेज रफ्तार कमाई के साथ फिल्म ने 2025 की बड़ी हिट मानी जा रही ‘धुरंधर’ के कई रिकॉर्ड्स को भी चुनौती दे दी है।

 

अब वीकेंड और गणतंत्र दिवस पर टिकी निगाहें

 

हालांकि दो दिनों में इतनी बड़ी कमाई अपने आप में बड़ी उपलब्धि है, लेकिन फिल्म का असली इम्तिहान अब रविवार और 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस को होने वाला है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में ‘बॉर्डर 2’ कई पुराने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है। रविवार की छुट्टी और देशभक्ति की भावना से जुड़े गणतंत्र दिवस के चलते फिल्म को जबरदस्त फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है।

 

———-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com