विदेश मंत्री जयशंकर ने की अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक, व्यापार व सुरक्षा पर हुई चर्चा

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी कांग्रेस के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। बैठक में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए व्यापार, सुरक्षा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। साथ ही इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की स्थिति और यूक्रेन युद्ध जैसे वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

 

यहां रविवार को हुई बैठक में अमेरिकी सांसद माइक रोजर्स, एडम स्मिथ और जिमी पैट्रोनिस शामिल थे। बैठक में भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर भी मौजूद रहे।

 

विदेश मंत्री एसजयशंकर ने बैठक के बाद ‘एक्स’ पर कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के साथ बातचीत हमेशा से भारत-अमेरिका रिश्तों का अहम हिस्सा रही है। इस मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों, इंडो-पैसिफिक और यूक्रेन संघर्ष पर विस्तार से चर्चा हुई।

 

बैठक के बाद अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने ‘एक्स’ पर कहा कि यह बैठक बेहद उपयोगी रही और इसमें सुरक्षा, व्यापार और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों पर सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर विचार किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com