जनभागीदारी से मजबूत हो रहा जल संरक्षण, स्वच्छता का आंदोलनः सीआर पाटिल

नई दिल्ली : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़े अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले स्वच्छता योद्धाओं एवं स्कूली छात्रों के साथ संवाद में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनभागीदारी की भावना मजबूत हो रही है और समुदाय स्तर पर लोग जल संरक्षण एवं स्वच्छता के राष्ट्रीय आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं।

 

पाटिल ने बुधवार को यहां पालिका सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट (पीएसओआई) में देशभर से आए स्वच्छता योद्धाओं और स्कूली छात्रों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में उन्होंने 25 जलज आजीविका केंद्रों का उद्घाटन किया। साथ ही यूथ फॉर गंगा-यूथ फॉर यमुना अभियान भी शुरू किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री राज भूषण चौधरी, वी सोमना, सचिव वीएल कंठा राव सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए स्वच्छता योद्धाओं और छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं और स्थानीय समुदायों की सक्रिय भागीदारी को गंगा-यमुना संरक्षण और स्वच्छता आंदोलन की सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने गंगा को स्वच्छ रखने, प्लास्टिक का उपयोग कम करने, जैव विविधता संरक्षण और जल स्रोतों की रक्षा जैसे प्रयासों की जानकारी दी।

 

उन्होंने जल प्रहरी और वॉश वॉरियर्स के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनभागीदारी की भावना मजबूत हो रही है और समुदाय स्तर पर लोग जल संरक्षण और स्वच्छता के राष्ट्रीय आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने एनएमसीजी के सतत प्रयासों को भी सराहा और कहा कि इनसे गंगा की स्वच्छता और पारिस्थितिकी स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com