अजीत पवार की मौत महज दुर्घटना, कोई भी राजनीति न करे : शरद पवार

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा एसपी) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौत महज एक दुर्घटना है। महाराष्ट्र ने तत्काल निर्णय लेने वाले नेता को खो दिया है, इसकी पूर्ति जल्द नहीं हो सकती। शरद पवार ने यह भी कहा कि अजीत पवार की मौत पर कोई भी राजनीति न करे।

 

अजीत पवार की विमान दुर्घटना में निधन की खबर मिलते ही शरद पवार बारामती पहुंचे। शरद पवार दिन में भी दुखी थे और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। लेकिन सोशल मीडिया पर अजीत पवार की मौत पर शंका व्यक्त करने वाले कुछ पोस्ट देखकर आज शाम को शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शरद पवार ने कहा कि अजीत पवार की मौत महाराष्ट्र के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है, एक ऐसा नुकसान जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता। टूटी हुई आवाज़ में, आंखों में आंसू लिए, शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने यह भी साफ़ किया कि यह सिर्फ़ एक हादसा है, इसमें कोई पॉलिटिक्स नहीं है। यह अचानक हुई मौत महाराष्ट्र के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। महाराष्ट्र ने एक ऐसे इंसान को खो दिया जिसके पास काबिल फ़ैसले लेने की ताकत थी। जो भी नुकसान हुआ है, उसे पूरा नहीं किया जा सकता। लेकिन सब कुछ हमारे हाथ में नहीं है। यह बात सामने आई कि इस हादसे के पीछे कुछ पॉलिटिक्स है। इसमें कोई पॉलिटिक्स नहीं है, यह पूरी तरह से एक हादसा है। महाराष्ट्र में हम सभी इससे दुखी हैं। कृपया यहां राजनीति न लाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com