पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया ने बरेली के दक्षेंद्र पाराशर को दी बड़ी जिम्मेदारी

बरेली : पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने बरेली निवासी दक्षेंद्र पाराशर उर्फ दक्ष शर्मा पाराशर को डेवलपमेंट कमेटी का चेयरमैन तथा एडवाइजरी कमेटी का सदस्य नामित किया है। यह 30 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा और वर्तमान गवर्निंग बोर्ड के कार्यकाल के अंतर्गत दो वर्षों तक प्रभावी रहेगा।

 

भारत सरकार से मान्यता प्राप्त पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया संस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी (जर्मनी), आईडब्ल्यूएएस (यूके) और एशियन पैरालंपिक कमेटी (यूएई) से संबद्ध है। संस्था के सचिव जनरल जयवंत जी. हम्मनावर ने पत्र में कहा गया है कि पैरा-स्पोर्ट्स के विकास में दक्षेंद्र पाराशर का योगदान उल्लेखनीय रहा है। इसी को देखते हुए पाराशर को डेवलपमेंट कमेटी का चेयरमैन तथा एडवाइजरी कमेटी का सदस्य नामित किया गया है।

 

उन्हाेंने बताया कि डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन के रूप में दक्षेंद्र पाराशर देशभर में पैरा-स्पोर्ट्स के विस्तार, योजनाओं के क्रियान्वयन और दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करेंगे। इसके साथ ही एडवाइजरी कमेटी के सदस्य के तौर पर वे नीतिगत निर्णयों में मार्गदर्शन देंगे।

 

पीसीआई के पत्र के संबंध में दक्षेंद्र पाराशर ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया ने जो विश्वास उन पर जताया है, वह उनके लिए सम्मान की बात है। वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पैरा-खेलों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और दिव्यांग खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच दिलाने के लिए काम करेंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com