लखनऊ। मेजबान यूपी के खिलाड़ियों ने छठीं सीनियर व जूनियर, थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 स्वर्ण, 10 रजत, 12 कांस्य सहित 38 पदक जीतते हुए ओवरआल चैंपियनशिप ट्राफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में संपन्न प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की टीम पांच स्वर्ण, सात रजत, 10 कांस्य सहित 22 पदक जीतते हुए दूसरे स्थान पर रही। पंजाब की टीम को तीन स्वर्ण, 6 रजत, आठ कांस्य सहित 17 पदक के साथ तीसरा स्थान मिला।
वहीं विशिष्ट पुरस्कारों में साल 2018-19 के लिए बेस्ट वारियर आफ द ईयर रवि प्रताप, बेस्ट योगा मास्टर आफ द ईयर हर्ष पंचवानी, बेस्ट नर्व मास्टर आफ द ईयर, स्वयमं आनंद, बेस्ट एयरिंग मास्टर आफ द ईयर आनंद वर्मा, बेस्ट पंचिंग मास्टर आफ द ईयर कुलदीप सिंह, बेस्ट किंकिंग मास्टर आफ द ईयर आदित्य, बेस्ट फाइटिंग मास्टर आफ द ईयर विशाल शिल्पकार, बेस्ट ग्रैपलिंग मास्टर आफ द ईयर समर्थ श्रीवास्तव, बेस्ट ब्रेकिंग मास्टर आफ द ईयर रवि पांडेय, बेस्ट वेपन मास्टर आफ द ईयर संस्कार श्रीवास्तव एवं बेस्ट काता मास्टर आफ द ईयर संस्कृति श्रीवास्तव चुने गए।
प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एसएस मिश्रा (उप खेल निदेशक) और विशिष्ट अतिथि जितेंद्र यादव (क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी) ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान यूपी थाई योगा आर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन की चेयरपर्सन मिथिलेश सिंह, अध्यक्ष ग्रैंडमास्टर सुधीर श्रीवास्तव, महासचिव विनोद कुमार व वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत बिसारिया सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal