अफगानिस्तान, पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्रियों ने शनिवार को काबुल में मुलाकात की. तीनों नेताओं ने व्यापार, विकास और अफगानिस्तान में 17 साल से चल रही लड़ाई समाप्त करने के उपायों पर चर्चा की. बैठक में के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्तों में तनाव का मुद्दा छाया रहा. 
सभी तीनों देश इस बात पर सहमत हुए कि युद्ध के शांतिपूर्ण समापन से पूरे क्षेत्र को आर्थिक एवं व्यापारिक लाभ होगा. पाकिस्तान और अफगानिस्तान लंबे समय से एक-दूसरे पर तालिबान सहित दोनों देशों की सीमाओं पर गतिविधियां चलाने वाले अन्य आतंकी समूहों से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते रहे हैं.
चीन अपनी एक क्षेत्र एक सड़क परियोजना के लिए अफगान का लड़ाई समाप्त होना जरूरी मानता है. उसने इसी सिलसिले में तालिबानी नेताओं की बैठक बुला चुका है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal