दुबई : अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ‘क्रिकेट आचार संहिता’ का और सोशल मीडिया का उपयोग करने के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर यूएई के तीन क्रिकेटरों को आठ महीने के लिए निलंबित कर दिया है। ये सभी 2018 इमर्जिंग टीम एशिया कप के सदस्य थे। निलंबित किये गए तीन खिलाड़ियों, रोहन मुस्तफा, अहमद रजा और रमीज शहजाद ने कराची में इमर्जिंग टीम एशिया कप के दौरान अपने ट्विटर हैंडल पर स्टेडियम की सुविधाओं की आलोचना की थी। हालांकि, ट्वीट्स को बाद में हटा दिया गया था। ईसीबी ने कहा कि बोर्ड ने आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित जांच पूरी कर ली है और एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की इमर्जिंग एशिया कप के दौरान सोशल मीडिया का दुरूपयोग करने पर रोहन मुस्तफा, अहमद रजा और रमीज शहजाद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 8 महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि 2018 इमर्जिंग टीम एशिया कप के ग्रुप बी में यूएई और हांगकांग के बीच मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग की टीम ने 31 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिये थे,तभी बारिश आ गई थी। बारिश के बाद ग्राउंड स्टाफ मैदान की खेल के लिए तैयार नहीं कर पाए। उसके बाद मैच रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिए गए। यदि इस मैच में यूएई की टीम जीतती तो उसका सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो जाता।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal