मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में 137 रनों से मिली ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है। कोहली ने कहा कि पर्थ टेस्ट मैच में भी बुमराह की गेंदबाजी अच्छी थी लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिली थी। प्रबंधन ने उन्हें इसके बावजूद शांत रहने और धैर्य रखने की सलाह दी। अब उनके अच्छे प्रदर्शन के दम पर हमने मेलबर्न में टेस्ट मैच जीता है। मुझे एक कप्तान के तौर पर गर्व महसूस हो रहा है।
कोहली ने कहा कि हमारी जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है। मुझे लगता है कि उनका प्रदर्शन शानदार रहा, खासकर जसप्रीत का। उन्होंने जिस प्रकार से टेस्ट मैच में गेंदबाजी की है, वह शानदार है। मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। बुमराह ने इस मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक नौ विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal