सिडनी : सिडनी मॆं खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के अंतिम और निर्णायक मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। भारतीय टीम ने ये काली पट्टी सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए बांधा। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की प्रतिभा को निखारने वाले प्रसिद्ध क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया था। वह 87 साल के थे। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऐसा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई और न्यू साउथ वेल्स के बल्लेबाज बिल वॉटसन के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए काली पट्टी बांधी| कुछ दिन पहले 87 साल की उम्र में बिल वॉटसन का निधन हो गया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal