पहले मुकाबले में भिड़ेंगे दो पूर्व चैम्पियन
नई दिल्ली : पिछले दो बार की चैम्पियन पंजाब रॉयल्स और सीजन 1 की चैम्पियन मुम्बई महारथी के मुकाबले के साथ ही प्रो कुश्ती लीग के चौथे संस्करण का आगाज हो जाएगा। यह मुकाबला सोमवार 14 जनवरी को पंचकूला में शाम सात बजे से खेला जाएगा। 18 दिन चलने वाली इस लीग में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं। ये टीमें हैं पंजाब रॉयल्स, मुम्बई महारथी, हरियाणा हैमर्स, यूपी दंगल, दिल्ली सुल्तांस और एमपी योद्धा, जो लीग मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। 29 और 30 जनवरी को सेमीफाइनल और 31 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा। पहले पांच मुकाबले पंचकूला के ताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम में आयोजित किये जाएंगे जबकि अगले पांच मुकाबले लुधियाना के पखोवल रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में होंगे और बाकी मुकाबले गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी स्टेडियम के इंडोर स्टेडियम में होंगे। दोनों सेमीफाइनल और फाइनल भी नोएडा के इसी स्टेडियम में आयोजित किये जाएंगे।
पंजाब रॉयल्स की टीम लुधियाना और नोएडा में दो-दो और पंचकूला में एक लीग मुकाबला खेलेगी जबकि मुम्बई महारथी और यूपी दंगल की टीमें पंचकूला और नोएडा में दो-दो और लुधियाना में एक मुकाबला खेलेंगी। पिछली रनर्स अप हरियाणा हैमर्स की टीम लुधियाना और नोएडा में दो-दो जबकि पंचकूला में एक मैच खेलेगी। दिल्ली सुल्तांस और एमपी योद्धा की टीमें पंचकूला और लुधियाना में दो-दो जबकि नोएडा में एक लीग मुकाबले में उतरेंगी। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अलग-अलग शहरों में मुकाबले आयोजित करना इस खेल के लिए अच्छा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal