टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. पिछले दिनों एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में नेगेटिव रोल में नजर आईं हिना ने इस शो अलविदा कह दिया है. शो के बाद हिना ने एक ट्रेडिशनल फोटोशूट कराया है जिसका लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपने पॉजिटिव किरदार से लोगों को दिल जीतने वाली हिना ने ‘कसौटी जिंदगी की’ के सीजन 2 में नेगेटिव रोल से भी वाहवाही बटोरी. 
हिना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हिना अपने फैंस के साथ फोटोज और विडियोज शेयर करती रहती हैं. हिना ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है जिसमें उनका ट्रेडिशनल अवतार काफी वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/p/Btvm_zznk6E/?utm_source=ig_embed
हिना फिटनेस के साथ ही फैशन की दुनिया में भी छाई रहती हैं. उनका अंदाज टीवी की बाकी एक्ट्रसेस से अलग और बेहद ग्लैमरस है. हिना को मुंबई में हुए ‘गोल्ड अवॉर्ड 2018’ में टीवी स्टाइल दीवा का खिताब भी मिल चुका है.
https://www.instagram.com/p/BtviZORHsRs/?utm_source=ig_embed
इस फोटो शूट के दौरान हिना एक प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं. इन फोटोज को हिना के हजारों फैंस ने रीपोस्ट करते हुए जमकर तारीफ की.
https://www.instagram.com/p/BtvfDvuhaP3/?utm_source=ig_embed
बता दें कि हिना ने ‘कसौटी जिंदगी की’ शो छोड़ने के पीछे अपने प्रोजेक्ट्स पूरे करने की बात कही है. पहले भी हिना ने अपनी डेब्यू फिल्म की शूट के लिए शो से ब्रेक लिया था और वापस लौट आई थीं. हिना डायरेक्टर हुसैन खान की फिल्म से डेब्यू कर रही हैं. इसी के साथ हिना के पास एक इंटरनेशनल फिल्म का ऑफर भी है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal