पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि, युद्ध हुआ तो सैनिकों को खून देने का संकल्प
वाराणसी। शनिवार को सायंकाल शिवपुर के मीनी स्टेडियम से समस्त खिलाडियों ने पुलबामा के शहीदो की याद में एक जनजागरण रैली निकाली। डा. अरविन्द कुमार सिंह, मुन्ना लाल चैहान एवं अनुराग के नेतृत्व में यह रैली स्टेडियम से प्रारम्भ होकर शिवपुर रेलवे क्रासिंग होते हुए पुनः स्टेडियम मे आकर समाप्त हुयी। छोटे छोटे खिलाडियों ने अपने हाथे में तिंरगा झण्डा लिया था तथा भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद तथा जिसका अबतक खून ना खैाला, खून नहीं वह पानी है का नारा लगाते हुए चल रहे थे।
जो कौमे मरने से नहीं डरती इतिहास उन्हीं का होता है
जो कौमे मरने से नहीं डरती इतिहास उन्हीं का होता है
स्टेडियम में रैली को सम्बोधित करते हुए डा अरविन्द कुमार सिंह ने कहा- जोश के साथ होश कायम रखते हुए अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को 1971 की तर्ज पर एक चैट और दी जाय। साथ ही राष्ट्र के लिए सब कुछ न्योक्षावर करने के लिए मानसिक रूप से हमे तैयार रहना होगा। जो कौमे मरने से नहीं डरती इतिहास उन्ही का होता है। युद्ध की स्थ्तिि में हमे जवानों केा आवश्यकता पडने पर खून देने के लिए हमे तैयार रहना चाहिए। समस्त खिलाडियों ने शहीदों को भावभीनी श्रंद्धाजली दी। इस अवसर पर रणजी खिलाडी चन्द्र प्रकाश, कमलेश केशरी, उत्तम कुमार तथा भरी संख्या में क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal