आतंकियों के खात्मे के लिए घाटी में सुरक्षा बलों का महाअभियान
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलान इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए। इसके अलावा एनकाउंटर में एक जवान घायल हो गया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पिंगलान इलाके में बीती रात से ही आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सामने आने के बाद से सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना के साथ पुलिस सर्च ऑपरेशन कर रही है। शहीद हुए चार जवानों में एक मेजर भी शामिल है। यह एनकाउंटर आधी रात से दक्षिणी कश्मीर के पिंगलान इलाके में चल रहा है। एनकाउंटर में शहीद हुए जवान 55 राष्ट्रीय राइफ्ल्स से हैं। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में ही गुरुवार को सीआरपीएफ के एक काफिले पर फिदायिन हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे व कई घायल हुए थे। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal