भारत को करारा झटका लगा जब पाकिस्तानी शूटर्स को विश्व कप के लिए वीजा नहीं देने के चलते अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने भविष्य में उसके द्वारा किसी भी इंटरनेशनल खेल इवेंट की मेजबानी पर प्रतिबंध लगा दिया। इससे भारत के ओलिंपिक खेलों की मेजबानी की उम्मीदों को झटका लगा है।
भारत ने विश्व कप के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लेने वाले दो पाकिस्तानी शूटर्स को वीजा देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय औलिंपिक समिति ने दिल्ली विश्व कप में ओलिंपिक कोटा स्थान को 16 से घटाकर 14 कर दिया। इसके साथ ही आईओसी ने भारत को किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल इवेंट की मेजबानी करने से निलंबित कर दिया जब तक कि वे ओलिंपिक चार्टर का पालन करने की लिखित गारंटी नहीं देता है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal