सेंट जॉर्ज : वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच ग्रेनाडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाला तीसरा एकदिवसीय मैच बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। मैच में टॉस हुआ और इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव किये गए थे। बेन स्टोक्स को आराम दिया गया और उनकी जगह एलेक्स हेल्स को और टॉम करन की जगह क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया गया।हालांकि टॉस के बाद बारिश शुरू हो गई और आखिर में मैच रद्द करना पड़ा। बता दें कि पांच मैचों की एकदिनी शृंखला में विंडीज और इंग्लैंड की टीमें 1-1 से बराबर हैं। इंग्लैंड ने पहला एकदिनी 6 विकेट से जीता था,जबकि दूसरा एकदिनी विंडीज ने 26 रन से जीता था। दोनों टीमों के बीच चौथा एकदिनी 27 फरवरी को खेला जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal