पाकिस्तान की हरकतों की वजह से सीमा पर तनाव बना हुआ है. खबरों के अनुसार, बीती रात तड़के 3 बजे त्राल सेक्टर के अमलार क्षेत्र में बड़ा धमाका हुआ. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और घटना की जांच की जा रही है. इस धमाके में एक आम नागरिक घायल हो गया है.

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर सीजफायर का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है, साथ ही उसकी ओर से मोर्टार दागे जा रहे हैं और गोलाबारी भी की जा रही है. सीमा पर तनाव के बीच पुलवामा के ही त्राल सेक्टर में शनिवार तड़के एक बड़ा धमाका हुआ है.
पहले आई खबरों में इसे आईईडी ब्लास्ट कहा गया था और माना गया कि इसे पेट्रोलिंग के लिए निकलने वाले सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के मकसद से बिछाई गई थी. हालांकि डीआईजी अतुल गोयल ने कहा कि इसे आईईडी धमाका नहीं कहा जा सकता. यह धमाका तड़के 3 बजे हुआ. पुलिस धमाके को लेकर जांच कर रही है. इलाके में आवाजाही रोक लगा दी गई है. वहां पर बारिश हो रही है. धमाके की वजह की जांच की जा रही है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal