महाशिवरात्रि पर शहर के शिवालयों पर धूम आज सुबह से धूम है। ऐसे मौके पर शिवालयों में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम का एक नया भक्ति गाना ही तेजी सुना जा रहा है। आपको बता दें कि सोनू निगम का यह गाना आज ही रिलीज हुआ है। जिसे सिंगर ने खूद अपने अपने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया है कि ‘शिव शंकरा’ और ‘बम भोले बम’ आज ही रिलीज करने वाले हैं।
अपनी फेसबुक पोस्ट में सोनू ने इन गानों के बारे में बताया। सोनू लिखते हैं- “मैं महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की भक्ति से भरे दो गाने लेकर आ रहा हूं। ये गाने मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि मेरी मां भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त थीं। इसलिए ये गाने मैं भगवान शिव के साथ-साथ अपनी मां को भी समर्पित कर रहा हूं।
आपको बता दें कि इस गाने को यूट्यूब पर टाइम्स म्यूजिक स्प्रिचुअल के ऑफिशियल अकाउंट पर अपलोड किया है। ‘शिव शंकर…’ गाने की शुरुआत महामृत्युंजय मंत्र के जाप से शुरू किया। सोनू निगम ने बेहद ही सादगी के साथ इस गाने को गाया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal