गांधीनगर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल, नोटबंदी से लेकर जीएसटी व्यवस्था तक हर मुद्दे पर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि लोगों को बांटा जा रहा है, नफरत फैलाई जा रही है और असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि सालों बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक गुजरात में हुई है। यह बैठक गुजरात में होने का कारण है कि हिंदुस्तान में दो विचारधाराओं की लड़ाई है और दोनों विचारधारा गुजरात से निकली हैं। इसमें एक तरफ महात्मा गांधी की विचारधारा है जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी जीवन का हर क्षण इस देश को बनाने में लगा दिया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पुलवामा हमले में शामिल ‘जैश-ए-मोहम्मद’ के सरगना को विशेष विमान के माध्यम से कंधार छोड़ने गए थे। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर मंच पर देशभक्ति की बात करते हैं। गुजरात में वह नरेन्द्र मोदी से सवाल पूछना चाहते हैं कि इस मसूद अजहर को हिंदुस्तान की जेल से कंधार किसने भेजा था? राहुल ने कहा कि कल अखबार में छपा कि ब्रिटेन की सरकार ने नीरव मोदी के बारे में हिंदुस्तान की सरकार से जानकारी मांगी, लेकिन सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के चार जज पत्रकार वार्ता कर कहते हैं हमें काम नहीं करने दिया जा रहा है।
राहुल गांधी ने जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्र सरकार पर कई मुद्दों को लेकर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपए लाने का दावा किया था। क्या लोगों के बैंक खाते में 15 लाख रुपए आए? कांग्रेस अध्यक्ष ने जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बताया और कहा कि 2019 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर जीएसटी को रिफोर्म करके एक टैक्स वाली जीएसटी व्यवस्था लाई जाएगी। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोगों से अधिक जागरूक बनने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि यह देश प्रेम, सद्भावना और आपसी प्यार के आधार पर बना है। आज देश में जो कुछ हो रहा है उससे दुःख होता है। लोगों को जागरुक बनना होगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal