नई दिल्ली : चेन्नईयन एफसी और मुम्बई सिटी एफसी 29 मार्च को हीरो सुपर कप के फाइनल दौर में आमने-सामने होंगे। यह मैच ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा। हीरो सुपर लीग एक वार्षिक टूर्नामेंट हैं, जिसमें आईलीग और इंडियन सुपर लीग की दस टीमें हिस्सा लेंगी। फाइनल राउंड के सभी मैच नॉक-आउट प्रारूप पर खेले जाएंगे। 30 मिनट के अतिरिक्त समय के बावजूद यदि दोनों टीमें गोल करने में सफल नहीं होती हैं तो विजेता का फैसला पेनल्टी शूट-आउट के जरिए किये जाएगा। हीरो सुपर कप का पहला संस्करण बेंगलुरु एफसी ने जीता था, जो कलिंगा स्टेडियम में ही खेला गया था। आइकॉनिक स्ट्राइकर सुनील छेत्री को छह गोल के साथ शीर्ष स्कोरर का पुरस्कार मिला, जबकि साथी स्ट्राइकर मिकू को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal