बारामुला : जिले के कुंजर क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक सब इंस्पेक्टर ने शनिवार को अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पायी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। मृतक की शिनाख्त आईटीबीपी की चौथी एडोकजी कंपनी के सब इंस्पेक्टर चंद्र मनी के रूप में हुई है। वह कुंजर स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर में तैनात था। वहीं उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनते ही सहयोगी मौके पर पहुंच गए। तुरंत चंद्र को नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal