
नई दिल्ली : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है। येचुरी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि पिछले पांच सालों में देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। येचुरी ने कहा कि देश के वित्तमंत्री ब्लॉगिंग में व्यस्त हैं और देश के प्रधानमंत्री मोदी जुमलों में व्यस्त हैं। इन दोनों की व्यस्तता के कारण अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले पांच सालों में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। सामाजिक सुरक्षा देने के नाम पर मोदी सरकार फेल रही है। येचुरी ने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी सरकार ने 10 करोड़ नए रोजगार के अवसर पैदा करने की बात कही थी लेकिन मोदी सरकार में रोजगार के अवसर घटे हैं। इसी कारण मोदी सरकार रोजगार के आंकड़े छिपा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal