लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. पासीघाट के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां पर पहले जंगल हुआ करता था. आजादी के 7 दशक बाद प्रदेश के गांवों में रोशनी हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके प्यार का ही परिणाम है कि आज हम अरुणाचल में गांव-गांव में सड़कें हों, नेशनल हाईवे हों, रेलवे हो या फिर एयरवे, कनेक्टिविटी को मजबूत करने में बहुत काम कर पाए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की खास बातें…
आपके मजबूत विश्वास का ही नतीजा है कि आज अरुणाचल में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर अनेक संस्थान बन रहे हैं.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है वह एक ढकोसला है.
इस बार का चुनाव भरोसे और भ्रष्टाचार के बीच का चुनाव होगा.
जब तक चौकादीर है, तब तक देश के टुकड़े करने वाले लोगों को 100 बार सोचना होगा.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal