भारत और पाकिस्तान की तकनीकी टीम करतारपुर कॉरिडोर के मसले पर 16 अप्रैल को बैठक करेगी। इसमें दोनों देशों के इंजीनियर और सर्वे टीम के सदस्य शामिल होंगे, जिसमें निर्माण के तौर तरीकों पर चर्चा होनी है।
गुरुद्वारा दरबार साहिब पाकिस्तान के करतारपुर जिले में हैं, जबकि डेरा बाबा नानक साहिब पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित है। पिछले साल भारत और पाकिस्तान दोनों गुरुद्वारों के बीच कॉरिडोर बनाने पर राजी हुए थे, जिसे करतारपुर कॉरिडोर नाम दिया गया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने सोमवार को बताया कि दोनों देशों की तकनीकी टीम 16 अप्रैल को बैठक करेगी, जिसमें करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण पर चर्चा होगी।
बैठक के लिए भारत ने प्रस्ताव भेजा था, जिसे पाकिस्तान ने मंजूर कर लिया। हम चाहते हैं इस कॉरिडोर का निर्माण गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले हो जाए।’ बताते चलें कि पाकिस्तान सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए दस सदस्यीय एक समिति का गठन किया है, जिसमें कई खालिस्तानी समर्थकों को सदस्य बनाए जाने पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal