भाबी जी घर पर हैं में एक बार फिर से एक नया ट्विस्ट आने वाला है. इस बार शो में लैला मजनू की कहानी दिखाई जाने की तैयारी है. आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि किस तरह भाबी जी घर पर हैं में प्यारे तिवारी जी और नटखट विभूति मिश्रा के बीच कहानी दिखाई जाएगी.
दर्शक देखेंगे कि सक्सेना से दोनों ने कहानी सुन ली है. ऐसे में विभूति मजनू बन कर अंगूरी भाभी को इम्प्रेस करने की कोशिश करने वाले हैं. लेकिन मजेदार बात यह होने जा रही है कि इस बार लैला मजनू के किरदार में विभूति और तिवारी जी नजर आने जा रहे हैं.
आखिर दोनों एक दूसरे के साथ कैसे लैला मजनू की कहानी को जीवंत करते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा. इस बारे में बातचीत करते हुए रोहिताश्व ने कहा है कि हमलोग इस कहानी से हमेशा रिलेट कर पाते हैं. लेकिन उसे इस तरह भी प्रेजेंट किया जा सकता है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal