गुरचरन कौर साहनी सीनियर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। रणजी क्रिकेटर जीशान अंसारी (दो विकेट, 55 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से एलडीए कोचिंग सेंटर ने द्वितीय गुरचरन कौर साहनी मेमोरियल सीनियर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में अखिल इंफ्रा को दो विकेट से हराकर पूरे अंक जुटाए। एलडीए स्टेडियम पर अखिल इंफ्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 200 रन बनाए। उपेंद्र यादव (93 रन, 113 गेंद, 8 चौके, तीन छक्के) की उम्दा पारी के साथ विकासदीप ने नाबाद 32 और सुभांश ने 22 रन जोड़े। एलडीए कोचिंग से जीशान अंसारी ने दो विकेट चटकाए। तेजस्व राज, प्रियांशु आनंद और अनिरूद्ध को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में एलडीए कोचिंग ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीशान अंसारी (55 रन, 54 गेंद, 6 चौके, एक छक्का), प्रियांशु आनंद (नाबाद 46 रन, 43 गेंद, पांच चौका), राहुल रावत (27) और दीपक शर्मा (25) ने दमदार पारियां खेल टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। अखिल इंफ्रा से अतुल मिश्रा, अंशू कपूर और संदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal