प्रयागराज : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 29 अप्रैल को अपराह्न चार बजे सेवा समिति विद्या मंदिर रामबाग, प्रयागराज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी प्रभारी पवन श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि चुनावी सभा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, कैबिनेट मंत्री एवं उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी, फूलपुर उम्मीदवार केसरी देवी पटेल, विधायक विक्रमाजीत मौर्य, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक प्रवीण पटेल, विधायक नीलम करवरिया, विधायक डॉ. अजय भारती, विधायक राज मणि कोल, विधायक जमुना प्रसाद सरोज, विधायक डॉ. आरके पटेल, महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष कन्हैयालाल पांडेय, जमुनापार अध्यक्ष शिवदत्त पटेल सहित अन्य कई नेता उपस्थित रहेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal