यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल होने पर युवती को इस कदर सदमा लगा कि उसने कीटनाशक पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया। घटना डेहरी गांव की है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए और पोस्टमार्टम कराए बिना अंत्येष्टि कर दी।
उक्त गांव की नेहा कन्नौजिया (19) ने तरियारी के एक इंटर कालेज से यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। शनिवार को घोषित नतीजे में वह अनुत्तीर्ण हो गई। इसी से तनावग्रस्त होकर वह शनिवार की देर शाम खेत जाने की बात कहकर घर से निकली। खेत पर जाकर उसने कीटनाशक पदार्थ खा लिया। सेवन के कुछ ही देर बाद हालत बिगड़ने लगी तो नेहा किसी तरह घर चली आई। परिजनों के पूछने पर उसने विषाक्त पदार्थ खा लेना बताया। परिजन आनन-फानन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाने की सलाह दी। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए और पोस्टमार्टम कराए बिना रात में ही आनन-फानन अंतिम संस्कार कर दिया। बताते हैं कि युवती की शादी कहीं तय हो चुकी थी। कोतवाल निरीक्षक सुनील दत्त ने घटना से अनभिज्ञता जताई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal