मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन के जीजा दुर्गालाल वास्कले की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। हादसा खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर उमरिया के पास हुआ था। दुर्गालाल बड़वानी से चुनाव की ट्रेनिंग के बाद वापस राजपुर लौट रहे थे। रात काफी हो जाने के बाद भी जब वो घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर एक गढ्ढे में उनका शव मिला। पास ही उनकी बाइक भी पड़ी हुई थी। वो अंजड़ उपमंडी के राजपुर में तैनात थे। घटना की जानकारी मिलते ही खुद गृह मंत्री बाला बच्चन मौके पर पहुंचे और पुलिस अफसरों से इसको लेकर बात की। पुलिस अब जांच कर रही है कि किसी गाड़ी की टक्कर से ये हादसा हुआ या तेज रफ़्तार होने की वजह से ये दुर्घटना हुई।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal