झारखण्ड के रांची में एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है. यहाँ पर शनिवार की देर रात ट्रेन से उतरी एक नाबालिग को बंधक बना कर रांची टेंट हाउस में दुष्कर्म की घटना का खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग अपना रास्ता भटक गई थी जिसका फायदा उठाकर टेंट हाउस के कर्मी ने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी टेंट हाउस कर्मी सुनील कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया है. 
यह आरोपी गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के असरो का रहने वाला है और जहां यह वारदात हुई वह टेंट हाउस पूर्व विधायक के रिश्तेदार का बताया जा रहा है. पीड़ित नाबालिग लोहरदगा रांची ट्रेन में टांगरबसली स्टेशन से रांची आने के लिए बैठी थी. लेकिन ट्रेन लेट रहने की वजह से उसे रांची पहुंचने में करीब नौ बज गए जिसके बाद रांची रेलवे स्टेशन से निकलकर नाबालिग अपनी भुआ के घर जाने के लिएनिकल पड़ी.
वहां से फिर वह ऑटो में बैठी पर उसे गलत जगह उतरा गया. इस दौरान उसे आरोपित सुनील कुमार सिंह मिला जो उस टेंट हाउस में ले गया और रात भर दुष्कर्म किया. मामले में पुलिस जाँच कर रही है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal