आप जानते ही हैं पुराने समय लोग चाय सिर्फ कुल्हड़ में ही पीते थे. इसके कई फायदे भी होते हैं जिनके बारे में हम बताने जा रहे हैं. अब धीरे धीरे ये ट्रेंड वापस आ रहा है. चाय पीने के लोग अधिक दीवाने हैं आज के ज़माने में. वैसे ही आपको बता दें, चाय का असली मज़ा तो कुल्हड़ की चाय पिने में ही आता है. अगर आप भी जानना चाहते है इसके फायदे तो हम आपको बता देते हैं क्या फायदे होते हैं. कुल्हड़ की चाय न तो आपका पाचनतंत्र बिगड़ता है और नहीं स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर पड़ता है. आइये जानते कुल्हड़ के और फायदों के बारे में. 
1. कुल्हड़ मिट्टी से बनाया जाता है. जिसके उपयोग से शरीर स्वस्थ रहता है.
2. बरसात के मौसम में कुल्हड़ चाय पीने से मन भी खिल उठता है और साथ ही कोई बीमारी भी नहीं होती है.
3. कुल्हड़ में जो सूक्ष्म तत्व होते है वो शरीर के लिए फायदेमंद होते है. इससे हड्डिया मज़बूत होती है.
4. कुल्हड़ की मिट्टी में कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है जो शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा कर पाता है.
5. मिटटी से बने होने की वजह से इसका स्वाद बड़ा ही अच्छा लगता है और मन में यही बात आती है इसमें चाय को और पिए.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal