अभिनेत्री आरती छाबड़िया ने अपने मंगेतर विशारद बीडेसी से शादी कर ली हैं. दोनों एक प्राइवेंट सेरेमनी में अपने फैंस और लाइमलाइट से दूर शादी के बंधन में बंधे हैं. आरती ‘खतरो के खिलाड़ी 4’ की विनर हैं. काफी समय से आरती और विशारद का रिलेरशन सुर्खियों में था. दोनों ने 11 मार्च को मॉरिशस में सगाई थी. ये सगाई भी दोनों ने गुपचुप तरीके से ही की थी.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal