भारत में स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी का बाजार बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए कई कंपनियां भारतीय बाजार में अपने टीवी पेश कर रही है। शाओमी, थॉमसन, और Vu के बाद एक और कंपनी Metz ने भारत में एंट्री की है। Metz जर्मनी की कंपनी है और इसने भारत में अमेजन के साथ एक साथ कई टीवी पेश किए हैं। अमेजन पर Metz के टीवी की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal