आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को भारत और रूसी संघ के बीच इंटर कल्चरल मित्रता के विकास में उनके योगदान के लिए रूस स्थित यूराल फेडरल यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी है. श्री श्री ने एक मेमोरेंडम और एमओयू भी साइन किया जो ओडिशा में बनी श्री श्री विश्वविद्यालय के साथ एक समझौते के तौर पर है. ये देश का पहला अल्कोहल, ड्रग्स और धुआं रहित परिसर है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal