नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने रविवार को भारतीय पुरूष राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए 34 मुख्य संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। यह शिविर आठ जुलाई से भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बेंगलुरु केन्द्र में शुरू हो रहा है। छह सप्ताह के इस शिविर का समापन 11 अगस्त 2019 को होगा। शिविर में शामिल सभी खिलाड़ी मुख्य कोच ग्राहम रीड को रिपोर्ट करेंगे। शिविर के बाद भारतीय टीम 17 अगस्त 2019 से शुरू हो रहे 2020 टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए जापान जाएगी। इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा जापान, मलेशिया और न्यूजीलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी।
शिविर को लेकर मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि हम एफआईएच मेन्स सीरीज फाइनल्स में अपने पिछले प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे और आपस में कमियों पर चर्चा करेंगे,जिससे हम नवंबर में ओलंपिक क्वालीफिकेशन में सामूहिक रूप से अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकें। दउन्होंने आगे कहा कि अगले तीन-चार महीने महत्वपूर्ण होंगे और हम जो कुछ भी करेंगे, उसका उद्देश्य खेल के सभी पहलुओं पर सुधार करना होगा। कोच ने कहा सहयोगी स्टाफ और मैं इस राष्ट्रीय शिविर के दौरान प्रत्येक खिलाड़ी की प्रगति को बारीकी से देखेंगे। इस लिहाज से प्रत्येक सत्र महत्वपूर्ण होने वाला है और हम प्रत्येक खिलाड़ी से 100 प्रतिशत की उम्मीद करेंगे।
शिविर में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार है-
गोलकीपर : पी आर श्रीजेश, सूरज करकेरा, कृष्ण बहादुर पाठक।
डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, बिरेन्दर लाकरा,सुरेंदर कुमार, अमित रोहिदास,वरूण कुमार, रूपिंदरपाल सिंह, गुरिंदर सिंह,कोथाजीत सिंह,नीलम संजीप, जरमनप्रीत सिंह।
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह,सुमित,नीलकंठ शर्मा, जसकरन सिंह, हार्दिक सिंह,विवेक सागर प्रसाद,आशीष कुमार टोपनो,यशदीप सिवाच,सैय्यद नियाज रहीम, राज कुमार राय
फॉरवर्ड्स : मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, शिलानंद लाकरा, गुरसाहिबजीत सिंह, शमशेर सिंह, अरमान कुरैशी, सुमित कुमार, सिमरनजीत सिंह,एसवी सुनील, गुरजंत सिंह,रमनदीप सिंह।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal