फरीदाबाद में बम विस्फोट कर एटीएम से कैश लूटने की वारदात सामने आई है. शनिवार की रात करीब 3 बजे बदमाश एटीएम से लगभग 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. घटना धौज इलाके की है. जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात अज्ञात लुटेरों ने एटीएम में धमाका किया. विस्फोट की तेज आवाज से आसपास के लोग सहम गए. किसी अनहोनी की आशंका से घर से बाहर निकले लोगों ने विस्फोट स्थल पर जाकर देखा तो एटीएम के परखच्चे उड़ गए थे और बाहर क्षतिग्रस्त नोट बिखरे पड़े थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal