एक दौर था जब देश में पर्यटन यानी देशाटन का मतलब धार्मिक यात्रा करना होता था, लेकिन पिछले 2 दशकों में भारतीय समाज की सोच बदली है और लोग न सिर्फ छुट्टी लेकर घूमने के लिए निकलते हैं बल्कि वीकंड भी बाहर मनाना पसंद करते हैं. पर्यटन से न सिर्फ सरकार को खासी कमाई होती है बल्कि कई लोगों को रोजगार भी मिलता है. ऐसे में मोदी सरकार का लक्ष्य अपने दूसरे कार्यकाल में खूब पर्यटन को बढ़ावा देना है. बजट 2019 में भी सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में विकास के लिए बड़े कदम उठाने का वादा किया है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal