आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का फाइनल मुकाबला रविवार को मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा. दोनों टीमें पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने हैं और दोनों ही टीमें कभी वर्ल्ड चैम्पियन नहीं बनी है. ऐसे में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर दोनों की नजरें हैं. इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जो टीम उठाएगी, उसे इनाम के तौर 40 लाख डॉलर यानी 28 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. वहीं, उप विजेता टीम को 20 लाख डॉलर यानी 14 करोड़ रुपए मिलेंगे. चैम्पियन बनने वाली टीम को सोने-चांदी से बनी 11 किलो की ट्रॉफी भी दी जाएगी. इस बार आईसीसी पुरस्कार राशि के तौर पर एक करोड़ डॉलर (70 करोड़ रुपए) दे रहा है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal